चुनाव से पहले कांग्रेस अपने ही सहयोगियों से खार खाने लगी है. राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह किया है कि फू़ड सिक्योरिटी बिल के प्रचार को लेकर वे अलर्ट रहें क्योंकि उन्हें डर है कि इस बिल का श्रेय कहीं कृषि मंत्री और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार न ले लें.