दिल्ली में आईटीओ के पास यमुना नदी में एक प्रॉपर्टी डीलर की लाश मिली है. दिल्ली के गांधीनगर इलाके के रहने वाले सतपाल टुटेजा 27 जून से लापता थे. घर वालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज़ करा रखी थी. गुरुवार की रात यमुना नदी में एक लाश नज़र आई. बाद में उसकी शिनाख्त प्रॉपर्टी डीलर सतपाल टुटेजा के रूप में हुई. लाश काफी खराब हालत में थी. सतपाल के घर वालों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है.