मुंबई पर 26/11 के हमले के बाद भारतीय नौसेना की प्राथमिकताएं बदली हैं, नौसेना की प्राथमिकता में अब सबसे पहले जंग नहीं, बल्कि समुद्री सरहदों की सुरक्षा है. ये मानना है नौसेना के नए प्रमुख एडमिरल निर्मल वर्मा का.