scorecardresearch
 
Advertisement

जलीकट्टू पर पनीरसेल्वम ने की पीएम से मुलाकात

जलीकट्टू पर पनीरसेल्वम ने की पीएम से मुलाकात

सांडों की लड़ाई के खेल जलीकट्टू से प्रतिबंध हटाने की मांग समूचे तमिलनाडु में फैल गई है. चेन्नई के मरीना बीच पर बुधवार से ही प्रदर्शन हो रहे हैं. राज्य के अलग-अलग हिस्सों से भी विरोध-प्रदर्शन की खबरें हैं. सड़कों पर रोष बढ़ने के मद्देनजर मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने फौरन एक अध्यादेश लाने की मांग करते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. हालांकि उन्हें इस मामले में प्रधानमंत्री से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया है. पीएम ने कहा कि मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. हालांकि पीएम से मुलाकात के बाद बाहर आने पर मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने कहा कि इस मामले में जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने मरीना बीच पर हो रहे प्रदर्शन के मामले में दाखिल याचि‍का पर सुनवाई से इंकार कर दिया है.

Advertisement
Advertisement