scorecardresearch
 
Advertisement

CAA के खिलाफ धधका विरोध, दिल्ली में संदीप दीक्षित समेत कई नेता हिरासत में

CAA के खिलाफ धधका विरोध, दिल्ली में संदीप दीक्षित समेत कई नेता हिरासत में

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू है, इस बीच प्रदर्शन करने उतरे कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. गुरुवार दोपहर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया है. गुरुवार सुबह प्रदर्शन करने लालकिला, मंडी हाउस समेत अन्य इलाकों में पहुंचे नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. अभी तक सीताराम येचुरी, डी. राजा, संदीप दीक्षित, योगेंद्र यादव समेत कई नेता पुलिस हिरासत में हैं.

Prominent Left leaders Sitaram Yechury and D Raja have been detained at Mandi House during anti-CAA protests. Earlier Congress leader Sandeep Dikshit was detained from Mandi House as well. Sandeep Dikshit said, I was not allowed to go to Red Fort (for protest), so I came to Mandi House.

Advertisement
Advertisement