scorecardresearch
 
Advertisement

गाजियाबाद में हुआ सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विरोध!

गाजियाबाद में हुआ सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विरोध!

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कई सारी योजनाओं के उद्घाटन के लिए गाजियाबाद पहुंचे थे, लेकिन उन्हें समारोह के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा. सीएम योगी का विरोध स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों ने किया. उनका कहना है कि, हम विरोध कर रहे हैं क्योंकि पिछले कई सालों से हम निजी स्कूलों में मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Yogi Adityanath, CM of Uttar Pradesh had reached to Gaziabad for inaugurating many new schemes, but he has to face protest during the function. The protest against CM Yogi was done by parents of school going children. They have to say that, we are protesting because from past many years we are raising our voice against arbitrary fee increase in private schools, but no action has been taken.

Advertisement
Advertisement