भारत के टुकड़े करने का ख्वाब देखने वाले देशद्रोह के आरोपी शरजिल इमाम की रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ गई है, मगर शरजिल केस की जांच कर रही एसआईटी के हाथ ऐसे सबूत लगे हैं, जो बताते हैं कि शरजिल बहुत ही भयानक साजिश रच रहा था.