तमिलनाडु में जलीकट्टू को लेकर जारी जंग शुक्रवार को और तेज हो गई. पूरे चेन्नई में स्कूल, कॉलेज समेत व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद किए गए. सीएम पन्नीरसेल्वम ने अपील करते हुए कहा कि लोग आंदोलन वापस लें. जलीकट्टू पर बैन के खिलाफ डीएमके ने प्रदेशव्यापी रेल रोको अभियान बुलाया. पार्टी प्रमुख स्टालिन प्रदर्शन रेल रोको आंदोलन में शामिल हुए. मदुरई में रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेन को रोका गया. मरीना बीच पर जलीकट्टू के समर्थन में लोग भारी संख्या में जुटे हुए हैं.