हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्तओं ने जोरदार हंगामा किया है. कई गाड़ियों में आग लगा दी है और दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. हंगामा टीएमसी के दो गुटों के बीच हुआ है. 6 अप्रैल को एक पार्षद के भाई की हत्या हुई थी उसी को लेकर बवाल बढ़ता गया और दोनों गुट आपस में भिड़ गए.
protest of the TMC workers in Howrah, trains and shops ransacked