scorecardresearch
 
Advertisement

पटना: 'हिंदू संगठन' के डर से BJP कार्यालय में लगा ताला

पटना: 'हिंदू संगठन' के डर से BJP कार्यालय में लगा ताला

अयोध्या में राम मंदिर बनाने के मुद्दे पर बीजेपी लगातार घिरती जा रही है. देश के कई हिंदू संगठन बीजेपी पर केंद्र में सरकार होने के बावजूद भी राम मंदिर नहीं बनवाने को लेकर धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं और इसी क्रम में राजधानी पटना में गुरुवार को हिंदू पुत्र नाम के संगठन ने बीजेपी कार्यालय पर धावा बोल दिया और वहां पर जमकर प्रदर्शन किया. आखिर किससे डरकर बीजेपी ने अपने पटना कार्यालय में ताला लगा दिया?

BJP office in Patna locked due to protests by Hindu outfit Hindu Putra on Ram mandir issue. Several posters across the state capital in Bihar hitting out at the saffron party for raising the Ram temple issue only during elections and the UP CM saying Hanuman was a Dalit. Watch this report.

Advertisement
Advertisement