लोकसभा सांसदों की हरकत से गुरुवार को फिर एकबारगी देश शर्मसार हो गया. तेलंगाना बिल पर कांग्रेसी सांसद लगदापति राजगोपाल ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि इन्होंने सदन में काली मिर्च पाउडर स्प्रे किया और स्पीकर की माइक के तार भी नोंच डाले. इस हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.