दिल्ली की बेटी इंसाफ मांग रही है. पिछले महीने 19 तारीख को कथित तौर पर 19 साल की होनहार छात्रा मुस्कान ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कल शाम तिलकनगर के लोग दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर गए. मुस्कान की मौत के करीब 20 दिन बाद भी कोई एक्शन ना होने पर घरवालों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. देखें ये वीडियो.
Family members along with a group of people held demonstration in Tilak Nagar in New Delhi against Delhi Police for not taking any action in a 19 year old girl suicide case. The mother of the girl alleged that a boy from her college blackmailed her following which she committed suicide and demand his arrest. Watch this report.