scorecardresearch
 
Advertisement

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट रक्षित टंडन के साथ PUBG गेम पर खास बात-चीत

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट रक्षित टंडन के साथ PUBG गेम पर खास बात-चीत

पबजी खेलने के कारण गुजरात के राजकोट में 10 लोगों कि गिरफ्तारी हुई. इस पर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट रक्षित टंडन का मानना है कि पबजी एक बहुत अडिक्टिव गेम है. इसके कारण बच्चों में हिंसक प्रवृत्ति आ रही है. एक गेम में 4 लोगों को मारना एक क्राइम नहीं है लेकिन अडिक्टिव हो जाना गलत है. अभी हाल ही में एक अडिक्टिव बच्चे से इस गेम के बारे में पुछा तो उसने बताया कि जब भी वो ये गेम खेलता था, उसकी हार्ट बीट तेज हो जाती है. जानिए और भी रोचक फैक्ट इस गेम के बारे में.

Advertisement
Advertisement