परिवार में चल रहे कलह की वजह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की टेंशन बढ़ गई है. रांची के रिम्स अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक लालू यादव का डिप्रेशन लेवल बढ़ गया है और उन्हें नींद नहीं आ रही है. डॉक्टरों का कहना है कि बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बहू ऐश्वर्या के तलाक की खबर ने लालू का डिप्रेशन लेवल बढ़ाया है. अब इन दिक्कतों से निपटने के लिए परिवार में पूजा पाठ होगा. देखें वीडियो.
Amid strains in the marriage of former Bihar chief minister Lalu Prasad Yadav son Tej Pratap Yadav, an 11 day puja was performed at the Maa Vindhyavasini Devi temple here, a priest said Friday. Lalu Yadav family members have immense faith in the goddess enshrined there and have been frequent visitors to the temple in eastern Uttar Pradesh, bordering Bihar, said priest Raj Mishra.