scorecardresearch
 
Advertisement

मिलिए उस इंसान से जो लाया पुलवामा के शहीदों के बलिदान का 'कलश'

मिलिए उस इंसान से जो लाया पुलवामा के शहीदों के बलिदान का 'कलश'

एक साल पहले आज ही के दिन पुलवामा आतंकवादी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गये थे. उस दिन पूरे देश को इस घटना से धक्का लगा था और लोग पीड़ादायक मौन को महसूस कर रहे थे. तिरंगे में लिपटे जवानों के पार्थिव शरीर जब अपने घर पहुंचे थे तो पूरा देश शहादत का बदला मांगने लगा था. पुलवामा हमले की बरसी पर पेशे से गायक उमेशा गोपीनाथ जाधव ने पिछले एक साल में पूरे देश में घूमा. इस दौरान उन्होंने पुलवामा के प्रत्येक शहीद के घर जाकर जवानों के गांव-घर की मिट्टी ली और एक कलश में रखकर शहीद स्मारक स्थल पर प्रतिष्ठित किया. देखिए वीडियो.

A year ago, 40 CRPF personnel were martyred in the Pulwama terror attack on 14 February 2019. On the anniversary of the Pulwama attack, Umesh Gopinath Jadhav has travelled all over the country and collected the soil from the homes of each martyred soldier. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement