श्रीनगर पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद जवानों को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बडगाम में श्रद्धांजलि दी. गुरुवार को अवंतीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले 38 जवान शहीद हो गए थे. गृह मंत्री ने शहीद के शव को कंधा देकर श्रद्धांजलि दी. गुरुवार को अवंतीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले 38 जवान शहीद हो गए थे.
Home minister Rajnath Singh paid tribute to the fallen soldiers on Friday. He also carried the coffin wrapped in the national flag on his shoulder. Over 38 CRPF jawans were killed on Thursday when their convoy was hit by a car carrying nearly 350 kg of explosives on the Srinagar Jammu highway in Pulwama district.