scorecardresearch
 
Advertisement

पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पर ये था राजनाथ सिंह का जवाब

पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पर ये था राजनाथ सिंह का जवाब

आजतक से खास बातचीत में राजनाथ सिंह से जब पूछा गया कि आतंकी हमलों की जिम्मेदारी किसकी है, तो राजनाथ सिंह ने कहा- आतंकी घटनाओं के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है. अगर ऐसे देखा जाए तो कितनी घटनाएं हुई हैं, कोई चूक हुई तो उसमें सुधार किया जाएगा. राजनाथ ने कहा कि देश से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार जनता के भरोसे को टूटने नहीं देगी और अभी जो कदम उठाए जा रहा हैं, वह सिर्फ शुरुआत है.

In an exclusive interaction with Aaj Tak, Rajnath gave answers related to Pulwama attack. When he was asked about the responsiblity of Pulwama terror attack, Rajnath Singh said, it is not right to blame someone for terrorist activities, if there is any lapse then corrections will be made. Watch full video.

Advertisement
Advertisement