पाकिस्तान रक्षा विशेषज्ञ सुल्तान हाली ने आजतक की चर्चा में हिस्सा लेते हुए पहले तो जवानों की शहादत पर अफसोस जताया और फिर उन्होंने भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया. सुल्तान हाली ने कहा कि मसूद अजहर को हम लोग पाकिस्तान में भी शक की नजर से देखते हैं और वह 6 साल भारत की कैद में रहा है, फिर एक विमान हाई जैक के बाद उसे वापस किया गया था. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आपने उसे सिखाकर भेजा है कि वो ऐसी हरकते करे.
During a debate over Pulwama attack that has claimed the lives of atleast 40 soldiers, Pakistan Defence expert Sultan Hali condemned the attack. Late, the debate got heated up when Hali raised questions over India over the declaration of Pakistan based Jaish e Mohammad founder Masood Azher as a global terrorist. He said, Azher was in your custody for nearly six years, it might be possible that you could have trained him to do such activities. Noteworthy, JeM has claimed the responsibility of carrying out the Pulwama attack.