scorecardresearch
 
Advertisement

पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड गाजी ढेर, सेना ने घेरकर मारा

पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड गाजी ढेर, सेना ने घेरकर मारा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद आज सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो आतंकियों को मार गिराया. पुलवामा जिले के ही पिंगलिना इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने  जैश-ए-मोहम्मद के दो कमांडरों को मौत के घाट उतार दिया. मारे गए आतंकी कामरान उर्फ गाजी राशिद ने पुलवामा हमले की साजिश रची थी. जम्मू-कश्मीर के पूर्वी डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि वह सुरक्षाबलों को बधाई देना चाहते हैं कि उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमांइड को ढेर कर दिया है.

After the terror attack in Pulwama, security forces today carried out major action and killed two terrorists. in this encounter in the Pinglina area of Pulwama district, the security forces killed two commanders of Jaish. Jaish. The murdered terrorist Kamran alias Ghazi Rashid conspired the Pulwama attack. DGP of Eastern Jammu and Kashmir, SP Vaidya informed by tweet. He wrote that he wants to congratulate the security forces to killed mastermind of the Pulwama terror attack.

Advertisement
Advertisement