scorecardresearch
 
Advertisement

पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड आया रडार पर, सेना ने की घेराबंदी

पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड आया रडार पर, सेना ने की घेराबंदी

पुलवामा के जिस आंतकी हमले में देश के 40 सपूतों की शहादत हुई, उस हमले के गुनहगारों की तलाश तेज हो गई है. हमले का मास्टरमाइंड जैश आतंकी गाजी राशिद माना जा रहा है. माना जा रहा है कि हमले के दो मास्टरमाइंड आतंकी राशिद गाजी और कामरान, दोनों पाम्पोर और पुलवामा के बीच किसी इलाके में छिपे हुए हैं. 20 से 25 किलोमीटर इलाके पर सेना की नजर है.

The National Investigation Agency (NIA) is probing Pulwama attack mastermind Rashid Ghazi and Kamran. Source Said, both are hidden in the 20-25 km stretch of area between Pampore and Pulwama on Jammu-Srinagar National Highway. sources also Said the area is a terrorist hot spot. - are said to have been hiding in this area. The investigation agency is conducting search operation in the villages of this area.

Advertisement
Advertisement