scorecardresearch
 
Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू बोले- समस्या का हल बातचीत से निकलना चाहिए

नवजोत सिंह सिद्धू बोले- समस्या का हल बातचीत से निकलना चाहिए

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस मुद्दे का परमानेंट सॉल्यूशन ढूंढना होगा, कब तक हमारे जवानों की जान जाती रहेगी. इसका हल बातचीत से निकलना चाहिए. कब तक जवान इस तरह से अपनी शहादत देते रहेंगे. कब तक खून बहते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. सिद्धू ने कहा, 'ऐसे लोगों का को धर्म नहीं होता, देश नहीं होता, जाति नहीं होती है. लोहा लोहे को काटता है, आग आग को काटती है.' सिद्धू ने कहा कि जहां जहां जंगें चलती रहती है वहां डायलॉग भी साथ-साथ चलता है. सिद्धू ने कहा कि आतंकवाद का स्थायी समाधान खोजा जाना चाहिए.

Congress leader Navjot Singh Sidhu condemned the Pulwama attack that has claimed the lives of 40 jawans. He said, we have to find the root cause and a permanent solution to this problem. He asked how long will this bloodshed continue. The culprits should be punished. He also said, that the culprits do not belong to any religion, country or caste. We have to find a solution.

Advertisement
Advertisement