शहादत के अभी आंसू भी नहीं सूखे और पुलवामा हमले पर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब पूरी दुनिया खड़ी है और जब सेना का साहस मजबूत है, उस समय कांग्रेस सवाल उठा रही है. कांग्रेस पार्टी से और क्या उम्मीद करें. जो सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगती है, जिसके नेता हमारे आर्मी चीफ पर घटिया आरोप लगाते हैं. दूसरी और कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा कि ये बड़ी विचित्र बात है कि सरकार या सरकार के मंत्रियों के ये लगता है कि ये राष्ट्रवाद के ठेकेदार हैं. जैसे राष्ट्रवाद इनकी बपौती है और बाकी सब देशद्रोही हैं.
Martyrdom tears did not dry and the accusations started on the Pulwama attack. BJP leader and Union minister Ravi Shankar Prasad said that when the whole world is standing and when the courage of the army is strong, then Congress is raising questions. What else to expect from the Congress party? Who seeks evidence of a surgical strike, whose leaders make poor allegations against our army chief. On the other hand Congress leader Manish Tewari said that it is a strange thing that ministers of government or government think that they are the contractors of nationalism. Just like nationalism is their property and everyone else is a traitor.