scorecardresearch
 
Advertisement

राजनाथ सिंह बोले- सेना को जरूरी निर्देश दिए गए

राजनाथ सिंह बोले- सेना को जरूरी निर्देश दिए गए

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर हुए अभी तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुए इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई जवान अभी भी घायल हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. राजनाथ सिंह ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है. सेना को जरूरी निर्देश दिया गया है. सीमापार के ताकतों को कामयाब नहीं होने देंगे. जम्मू-कश्मीर के लोग हमारे साथ खड़े हैं.

Home Minister Rajnath Singh has paid tribute to the soldiers martyred in Pulwama district of Kashmir on Friday. He also held a meeting with senior officials in this connection. He said, the Government of India is with the bereaved families. I have requested the state governments to extend the maximum help they can lend to the bereaved families. Also, all the necessary directions have been given to the officers. The morale has not taken a hit. We will see this fight against terrorism to the end, said Rajnath.

Advertisement
Advertisement