पुलवामा के पिंगलिना में सोमवार को सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो कमांडरों को मौत के घाट उतार दिया. इमारत में छिपे आतंकियों को मारने सुरक्षाबलों ने यहां इमारत को ही उड़ा दिया. उम्मीद जताई जा रही है कि ये दोनों आतंकी कामरान और गाजी राशिद हैं, जिन्होंने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की साजिश रची थी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देश गुस्से में है. सरकार की ओर से खुली छूट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ एक्शन शुरू किया है. एनकाउंटर के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
Today the security forces killed two commanders of the terrorist organization Jaish-e-Mohammed in Pinglina of Pulwama. Security forces blown the building to killed the hiden terrorists inside the building on Monday. It is expected that these two terrorists are Kamran and Gazi Rashid, who had conspired to carry out the terror attack in Pulwama. Let you know that the country is angry after the terrorist attack in Pulwama district of Jammu and Kashmir. After getting the free hand from the government, the security forces have started action against the terrorists in the valley.