कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर सरकार ने संसद में सभी पार्टियों के नेता सदन के साथ मंथन किया है. मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि हमने गृहमंत्री से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के अध्यक्षों की बैठक बुलाएं और उनके साथ विचार विमर्श करना चाहिए. हमारी इस मांग का बाकी दलों ने भी समर्थन किया. गुलाम नबी ने बताया कि पूरी कांग्रेस पार्टी आतंकवाद का खात्मा करने के लिए मजबूती के साथ जवानों के साथ खड़ी है.
Home Minister Rajnath Singh Saturday convened an all party meeting. All parties resolved to fight terror together in the meeting. After the meeting senior Congress leader said that we have requested Rajnath Singh that PM Narendra Modi should call a meeting of all national and regional parties to discuss the situation. The leaders of all parties have shown support to this proposal. He also said, Congress is standing with our soldiers to fight terrorism.