पुलवामा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है. बम से लैस कार को सुरक्षाबलों ने धमाका करके उड़ा दिया. आतंकियों ने 2019 के पुलवामा हमले की तर्ज पर बड़े हमले की साजिश रची थी. खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने इस चाल को नाकाम कर दिया. जम्मू कश्मीर के आईजी विजय कुमार के मुताबिक कार में 45 किलो विस्फोटक था. धमाके के वक्त कुछ घरों के शीशे भी टूटे. जम्मू कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि चेकपोस्ट पर सुरक्षाबलों ने कार रोकने की कोशिश की थी लेकिन आतंकी भाग निकले थे.