जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने पुलवामा पार्ट 2 जैसे हमले की साजिश को नाकाम किया है. सुरक्षाबलों ने कार में रखे करीब 40 किलो विस्फोटक को बरामद किया और धमाका कर सुनियोजित तरीके से नष्ट कर दिया. पुलिस के मुताबिक जैश ने हमले की साजिश रची थी और उसके निशाने पर सुरक्षाबल थे. इस साजिश में जैश आतंकी वलीद का नाम सामने आ रहा है. वलीद आईईडी बनाने में एक्सपर्ट है और शक है कि उसने ही हमले के लिए IED बनाया था. वलीद कुलगाम में एनकाउंटर के वक्त फरार हो गया था, अब सुरक्षाबलों ने वलीद की तलाश में अपनी जांच तेज कर दी है. देखें ये रिपोर्ट.
Security forces in Jammu and Kashmir averted a major incident of a vehicle-borne improvised explosive device (IED) blast in Pulwama on Thursday morning after an explosive-laden vehicle was intercepted in the district.A joint team of the Jammu and Kashmir Police, the Army and the CRPF swing into action on Wednesday night following an input that a terrorist was moving with an explosive-laden car in Pulwama district ready to blast at a location. Watch the video.