पुलवामा में सुरक्षाबल की आतंकियों से मुठभेड़ खत्म हो गई है. इस कार्रवाई में जवानों ने आज एक और आतंकी को ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ में कुल तीन आतंकी मारे गए. करीब 24 घंटे तक ये एनकाउंटर चला. सोमवार से शुरू हुए इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. ये एनकाउंटर पुलवामा के बामनू इलाके में चल रहा था. सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह पुलवामा के बह्मनू इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. जिसमें दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. भारतीय जवानों ने बामनू इलाके की उस बिल्डिंग को उड़ा दिया, जहां आतंकी एनकाउंटर के दौरान छिप गए थे.