scorecardresearch
 
Advertisement

पुलवामा हमले के बाद एक्शन में सरकार, PM मोदी ने बुलाई CCS की बैठक

पुलवामा हमले के बाद एक्शन में सरकार, PM मोदी ने बुलाई CCS की बैठक

पुलवामा हमले पर इस वक्त बड़ी खबर ये है कि सुबह सवा नौ बजे सीसीएस की बैठक होगी. जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. इसमें 4 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. खबर है कि एनएसए अजीत डोभाल भी बैठक में मौजूद रह सकते हैं. इसके बाद सुबह 11 बजे राजनाथ सिंह श्रीनगर के लिए रवाना होंगे. इस बीच एनआईए और  एनएसजी की टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है.

The Cabinet Committee on Security will meet Today over the Pulwama attack in which around 37 CRPF personnel were killed when their convoy was targeted on the Srinagar-Jammu National Highway. The meeting will be held at 9.15 AM. Home Minister Rajnath Singh to visit Srinagar on Friday. For more details watch this report.

Advertisement
Advertisement