शुक्रवार सवा नौ बजे सीसीएस की बैठक होगी. सीसीएस की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बैठक में चार केंद्रीय मंत्री मौजूद होंगे. इसमें वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और विदेश मंत्री की मौजूदगी होगी. एनएसए अजीत डोभाल भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे राजनाथ सिंह श्रीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे. राजनाथ सिंह का पटना में एक रैली का कार्यक्रम था लेकिन पुलवामा हमले को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया है.
The CCS meeting will be held at 9.15 Am on Friday. CCS will be headed by Prime Minister Narendra Modi. Four Union Ministers will be present in this meeting. It will be the presence of Finance Minister, Defense Minister, Home Minister and External Affairs Minister. NSA Ajit Doval will also be present in this meeting. After this, Rajnath Singh will leave for Srinagar at 11 in the morning. Rajnath Singh had a rally program in Patna but it was canceled considering the Pulwama attack.