दिल्ली पुलिस के 72वें स्थापना दिवस पर राजपथ पर एक एक्सीबिशन का आयोजन किया गया. वहां मौजूद लोगों ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जताया. उन्होंने कहा कि सरकार को इस हमले का बदला जल्द ही लेना चाहिए. पुलवामा आतंकी हमले को लेकर लोगों में गुस्सा है और वह सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे है. देखिए प्रशस्ति शांडिल्य की रिपोर्ट.