पुणे के नारायण पेट इलाके में एक दस साल की लड़की की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई. इस लड़की की मां एक बंगले में नौकरानी थी और लड़की अपनी मां के साथ ही रहती थी इस लड़की की मां का आरोप है कि इसकी बेटी के साथ अस्सी साल के बुजुर्ग ने बलाक्तार किया है.