पुणे में दो जवानों ने सेना की वर्दी को दागदार कर दिया. सांगवी इलाके में राजपूताना रायफल्स के दो जवानों ने 19 साल की एक लड़की के साथ बलात्कार किया, वो भी कैंट इलाके में. पुलिस ने इस मामले में दोनों जवानों को गिरफ्तार कर लिया है.