पुणे के जर्मन बेकरी में हुए धमाके की जांच में सीसीटीवी फुटेज़ से अहम सुराग़ मिले हैं, जिनसे ज़ाहिर होता है कि बेकरी में बम प्लांट करने वाले दो लोग थे. सीसीटीवी ने धमाके से पहले जो तस्वीरें क़ैद की हैं उसमें दो संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं.