पुणे में आज सुबह एक आयुर्वेदिक चिकित्सक की स्वाइन फ्लू से मौत हो जाने के साथ ही देश भर में इस रोग से मरने वालों की संख्या छह हो गई है. मरने वालो में तीन पुणे के, एक अहमदाबाद के, एक चेन्नई का और एक मुंबई का है.