भारत में स्वाइन फ्लू ने ली एक मासूम की जान. पुणे में रिदा शेख नाम की एक लड़की ने स्वाइन फ्लू की वजह से दम तोड़ दिया. परिवार वालों का कहना है कि अस्पताल ने उनसे से बात छुपाई कि रिदा को स्वाइन फ्लू हुआ है और वो निमोनिया का इलाज चलाते रहे.