महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो ब्रांडेड दूध के पैकेटों में भी पानी की मिलावट करने में माहिर था. इस गिरोह का तरीका बेहद शातिर था. ये दूध का पैकेट खोलकर उसमें से 20 फीसदी दूध निकालते, फिर उतना ही पानी मिलाते और पैकेट को दोबारा सील करके बेच देते.