पुणे का नयना पुजारी हत्याकांड में कत्ल के तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, मगर सवाल उठ रहे हैं नयना की कंपनी के ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर भी. सवाल ये कि क्या नयना के साथ अनहोनी टल सकती थी, लेकिन कंपनी के मुताबिक नयना के साथ जो कुछ हुआ, उसकी जिम्मेदार वो खुद थी.