scorecardresearch
 
Advertisement

पंजाब में जहरीली शराब ने मचाया कोहराम, 48 घंटे में 38 लोगों ने गंवाई जान

पंजाब में जहरीली शराब ने मचाया कोहराम, 48 घंटे में 38 लोगों ने गंवाई जान

कोरोना संकट के बीच पंजाब में जहरीली शराब ने कोहराम मचाया है. 48 घंटे में 38 लोगों की मौत हो चुकी है. अमृतसर, तरनतारन और बटाला तीनों शहरों में मातम का माहौल है. पंजाब सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. जिन गांवों में नकली जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है, वहां लोगों का आरोप है कि नशे का ये कारोबार लम्बे समय से फलफूल रहा है और वो भी पुलिस की सांठगांठ से.

As the death toll in the hooch tragedy in Punjab rose to 38, Chief Minister Amarinder Singh ordered a magisterial probe into the matter, while Punjab Police arrested seven more bootleggers from Amritsar, Batala and Tarn Taran districts in over 40 raids conducted by five teams led by senior officers. After at least 38 people died in three districts of Punjab allegedly after drinking spurious liquor.

Advertisement
Advertisement