पंजाब में AAP को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट समन के बाद आप नेता के वीडियो वायरल का मामला सामने आया है. दरअसल, इस वीडियो में आप नेता सुखपाल खैरा ड्रग्स तस्कर के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बाद पंजाब की राजनीति में खलबली मच गई है. बता दें कि साल 2015 में पंजाब पुलिस ने ड्रग्स रैकेट चलाने वाले कुछ लोगों को दबोचा था. तस्करों के पास से सोने के बिस्किट, हथियार और पाकिस्तान के दो सिम भी बरामद किए गए थे. पुलिस जांच में पता चला था कि इन ड्रग्स तस्करों के साथ सुखपाल खैरा के संबंध हैं. अब इस वीडियो के जरिये पुलिस ने तस्करों के साथ सुखपाल खैरा से संबंध होने का खुलासा कोर्ट के सामने कर दिया है.