पुलिस रामपाल को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच चुकी है. पुलिस अब से थोड़ी देर बाद रामपाल को कोर्ट में पेश करेगी. आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने रामपाल को कोर्ट में पेश होने के लिए 2 बजे तक का वक्त दिया था. रामपाल को इससे पहले कड़ी सुरक्षा में पंचकुला से हाईकोर्ट लाया गया.
punjab and haryana high court cancels rampals bail in 2006 murder case