भूकंप के झटकों से आज हिल उठा पंजाब औऱ हिमाचल प्रदेश. आज करीब 12 बजकर 30 मिनट पर पंजाब के होशियारपुर, अंबाला, जालंधर, लुधियाना सहित हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा वैली औऱ धर्मशाला के आसपास के तमाम इलाकों मे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर 4.6 की तीव्रता के इस भूकंप का एपिसेंटर था होशियारपुर औऱ उना के बीचोंबीच पंजाब औऱ हिमाचल राज्य के बॉर्डर का इलाका.