पंजाब के बठिंडा में बारिश की वजह से गौशाला की छत गिर गई है, इसमें 100 से ज्यादा गायें दबने की खबर है. गायों को बचाने के लिए राहत और बचाव का काम चल रहा है. मंगलवार सुबह तेज बारिश में गौशाला की छत अचानक ढह गई. बताया जा रहा है कि ज्यादातर गायों को सही सलामत निकाल लिया गया है.
The roof of cow shelter collapsed due to heavy rain in Bhatinda, Punjab. more than 100 cows were present in the shelter during this incident. Rescue operations are currently underway by NDRF.