पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि सोशल मीडिया में जारी एक तस्वीर से उनकी यह यात्रा और विवादों में पड़ गई. दिल्ली के विधायक और अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर सिद्धू की खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला के साथ तस्वीर साझा की है. सिरसा ने मामले को लेकर राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. देखिए पूरा वीडियो......
Punjab Cabinet Minister Navjot Singh Sidhu seen with pro-Khalistan leader Gopal Chawla during groundbreaking ceremony of the Kartarpur corridor. Shiromani Akali Dal Spokeperson Manjinder S Sirsa tweets that Punjab Chief Minister Amarinder Singh declined to visit Pakistan because Pak supports anti-India and anti-Punjab activities, but his own Minister Navjot Singh Sidhu goes against his wish and gets clickd with Gopal Chawla.