पंजाब में अगर कांग्रेस जीती तो वो अपना मुख्यमंत्री किसे बनाएगी. ये सवाल इसलिए एक बार फिर उठा है क्योंकि अमृतसर की दीवारों पर एक ऐसा पोस्टर लगाया जा रहा है जिसमें अपील की जा रही है कि सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पंजाब में कांग्रेस को वोट दें. हैरान करने वाली बात ये है कि इस पोस्टर में सिद्धू के साथ राहुल गांधी भी नज़र आ रहे हैं.सिद्धू के चाहने वाले पंजाब में सिद्धू को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. तो सवाल ये है कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में मुख्यमंत्री के दावेदार के तौर पर शामिल हुए हैं. और कांग्रेस ने अमृतसर पूर्व से तो फिर सवाल ये भी है कि फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह का क्या होगा. जो लगातार अलग अलग मंचों से कहते रहे हैं कि सिद्धू किसी भी तरह के समझौते के तहत कांग्रेस में नहीं आए हैं.