हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार से अपने नए सियासी सफर की शुरुआत करेंगे. बीजेपी की तुलना कैकेयी से करने वाले सिद्धू अमृतसर से कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. आजतक से बातचीत में उन्होंने अपनी रणनीति से लेकर सियासी तैयारियों के बारे में कुछ बातें साझा की.कांग्रेसी बने सिद्धू बचाव के हर हथियार के साथ मंगलवार को अमृतसर पहुंच रहे हैं. वही अमृतसर जहां से हटाकर बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा पहुंचा दिया था. तो नाराज़ सिद्धू ने पहले पार्टी छोड़ी. फिर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच झूलते-झूलते आखिरकार उसी कांग्रेस का हाथ थाम लिया, जिसे कल तक कोसते थे. हालांकि कांग्रेस उन्हें सीएम बनाएगी इस बात पर पार्टी से लेकर सिद्धू तक सब गोल-मोल बात ही कर रहे हैं.