scorecardresearch
 
Advertisement

पंजाब: इस गांव से उठीं 11 अर्थ‍ियां, जहरीली शराब के कहर से कई मासूम हुए यतीम

पंजाब: इस गांव से उठीं 11 अर्थ‍ियां, जहरीली शराब के कहर से कई मासूम हुए यतीम

अमृतसर के मुच्छल गांव में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत हो गई है. अब मुच्छल गांव में मातम पसरा है. कई मासूम बच्चे इस गांव में यतीम हो गए. 24 घंटे से यहां किसी घर में चूल्हा नहीं जला. लोग गांव की चौपाल पर जमा है. हर घर में या तो किसी ने जान गंवाई है या फिर कोई अस्पताल में दाखिल है. अवैध शराब पर काबू करने के बड़े वादे अमरिंदर सरकार ने किए थे. लेकिन जमीन पर उन वादों की हकीकत मुच्छल जैसे गांवों की त्रासदी साफ बयान कर रही है. देखें वीडियो.

Spurious liquor in Amritsar, Muchhal village has claimed 11 lives and several admitted to the hospital. Chief Minister Amarinder Singh ordered a high-level magisterial probe in suspected spurious liquor deaths. CM said guilty will not be spared. As of Friday evening, total of 38 people died in the state and 7 arrests has been made. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement