scorecardresearch
 
Advertisement

चोरी के आरोप में जानवरों की तरह युवक को पीटा, देखें होश उड़ा देने वाला वीडियो

चोरी के आरोप में जानवरों की तरह युवक को पीटा, देखें होश उड़ा देने वाला वीडियो

पंजाब के फजिल्का में गेंहू के चोरी के आरोप में एक युवक की बुरी तरह पिटाई हुई. तस्वीरें देखिए- कैसे इस शख्स को पिलर से बांधा इस पर डंडे बरसाए जा रहे हैं. चोरी का ये आरोपी माफी मांगता रहा. लेकिन गेंहू गोदाम के मालिक को रहम नहीं आया. कानून अपने हाथ में लेते हुए उसने खुद ही आरोपी की सजा तय कर दी और उसे पीटने लगा. इतना ही नहीं.  पिटाई का वीडियो बनाकर उसे वायरल तक कर दिया. पुलिस ने चोरी के आरोपी के साथ-साथ पिटाई करने वाले के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. आरोपी युवक अस्पताल में भर्ती है.

A boy was mercilessly thrashed for reportedly stealing wheat from a godown in Fazilka, Punjab. In the video, the godown owner can be seen beating the boy with wooden sticks and tied him to a pillar. Later, he shot the video of the incident and posted it on social media sites. Meanwhile, police have registered complaints against both of them.

Advertisement
Advertisement