scorecardresearch
 
Advertisement

पराली का धुआं... दिल्ली एनसीआर का दम घुटा

पराली का धुआं... दिल्ली एनसीआर का दम घुटा

पंजाब हरियाणा और यूपी में जलने वाले उस पराली की जो अभी भी दिल्ली एनसीआर का दम घोंट रहा है. सरकार लगातार दावा कर रही है कि पराली पर रोक लगा दी गई है लेकिन हकीकत कुछ और ही है.  दिवाली तो बीत गई लेकिन पराली से मुक्ति नहीं मिलती. हरियाणा से लेकर पंजाब तक जब पराली जलनी शुरु हुई तो दिल्ली की सांस अटकने लगी। करनाल, सोनीपत, पानीपत, गोहाना से लेकर गुरदासपुर, संगरूर, फिरोजपुर, भटिंडा, अमृतसर तक खेतों में पराली की होली जल रही है और किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता.

Stubble burning by farmers of UP, Punjab and Haryana continues to chock life in Delhi-NCR. Government claim of stopping stubble burning is far from truth, as even after Diwali the air quality in the national capital remains alarming. From Haryana to Punjab there is no stopping on burning of stubble, reports are coming that farmers in adjoining districts like Karnal, Sonepat, Panipat, Gohana continue this activity even after ban imposed by National Green Tribunal.

Advertisement
Advertisement