पंजाब के अमृतसर, बटाला और तरनतारन में जहरीली शराब पीने से बीते 36 घंटे में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है. गांव के गांव मृतकों का सामूहिक अंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं. तरनतारन में 3 लोगों का अंतिम संस्कार हो गया है, वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. आज तक ने पीड़ित परिवारों से बातचीत की है. पंजाब पुलिस ने छापे मारकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. देखिए तरनतारन से आजतक संवाददाता सतेंदर चौहान की रिपोर्ट.